Categories

युवा नशा छोड़ खेलों को दें बढ़ावा : प्रेम चौहान

मशोबरा खंड की मूलकोटी पंचायत में दो दिवसीय प्रतियोगिता शुरू

शिमला। मशोबरा खंड की मूलकोटी पंचायत में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आरंभ हुई। इस स्पर्धा में करीब 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 21,000 नकद और उपविजेता टीम को 11,000 रुपए नकद और ट्रॉफी दी जाएगी।
युवा स्पोर्ट्स क्लब धारटी कंडा की ओर से आयोजित करवाई जा रही इस प्रतियोगिता में भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री प्रेम चौहान ने शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि खेलो इंडिया की तरफ से समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि नशा छोड़ खेलों की तरफ ध्यान दें। इससे हमारा समाज भी स्वस्थ रहेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। इससे बच्चों में खेलों की तरफ रुझान भी बढ़ा है। उनके साथ भाजपा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश वर्मा मौजूद रहे।