परमाणु पुरूष होमी जहाँगीर भाभा

हमें पहले खुद को साबित करना होगा, उसके बाद हम गांधी, शांति और बिना परमाणु हथियार वाले विश्व की बात कर सकते हैं – होमी जहाँगीर भाभा.

यह बात उसने कही थी जिसने भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाया. इसकी पहल भी इन्होनें ही की थी, वह भी तब जब कोई इस बारे में सोचता भी नहीं था. होमी जहाँगीर भाभा सही मायनों में देश के परमाणु पितामह थे.

यह तो सोता ही नहीं है! मेहरबाई भाभा को यह चिंता इतनी सताने लगी कि उन्होनें अपने पति जहाँगीर भाभा से कहा कि नन्हे होमी को डॉक्टर को दिखाना होगा. डॉक्टर ने जाँच की और मेहरबाई को सांत्वना देते हुए कहा कि चिंता ना करे. यह बच्चाहाइपर एक्टिव है. कम सोता है लेकिन खूब सोचता है.

वह बच्चा होमी जहाँगीर भाभा था जिसका जन्म 30 अक्टूबर 1909 को मुम्बई में एक सुसंस्कृत पारसी परिवार में हुआ था.

होमी बचपन से काफी मेधावी थे. उन्होने प्रारम्भिक शिक्षा सेंट मेरी स्कूल से प्राप्त की और 15 वर्ष की उम्र में तो सीनियरकैम्ब्रीज परिक्षा भी पास कर ली. यह 1924 की बात है. इसके 3 साल बाद होमी इंग्लैंड गए और कैम्ब्रीज में न्यूक्लियर फिजिक्स की पढाई करने लगे. पढाई पूरी करने के बाद अगले 12 साल तक होमी वहीं रहे और कोस्मिक रे के ऊपर शोध कर पीएचडी भी प्राप्त की.  उन्हें जब पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई तब उनकी उम्र मात्र 25 वर्ष थी.

1940 में होमी भाभा भारत आए. इस बीच द्वितीय विश्वयुद्ध छिड़ जाने से वापस ब्रिटेन जाना मुश्किल हो गया था इसलिए उन्होने बंगलूर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में पढाना शुरू कर दिया. वहीं उनकी मुलाकात सीवी रमन और विक्रम साराभाई से भी हुई. 

19 दिसम्बर 1945 को होमी जहाँगीर भाभा के सुझाव पर सर दोराब टाटा (टाटा ट्रस्ट के प्रमुख) ने टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च की स्थापना की. होमी भाभा को इस संस्थान के पहले निदेशक बने.

होमी जहाँगीर भाभा शुरू से मानते थे कि परमाणु ऊर्जा से देश को काफी फायदा पहुँच सकता है और बिजली की सारी समस्या समाप्त हो सकती है. उन्होने दोराब टाटा से कहा भी था कि हम ऐसा संस्थान बनाते हैं जहाँ से परमाणु वैज्ञानिक तैयार किए जा सकें. आज से दशकों बाद भारत में परमाणु बिजली संयत्र लगाए जाएंगे तब देश को बाहर से लोग नहीं लाने पड़ेंगे. देश में ही काफी वैज्ञानिक तैयार होंगे. तब होमी भाभा पर कम ही लोग यकीन करते थे, लेकिन वे हमेशा दूर की सोचते थे. और आज यह सच है.

आज़ादी के बाद इनके कहने पर ही प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने संसद में विधेयक पारित कर इंडियन एटोमिक एनर्जी कमीशन बनाया. इसके बाद अगस्त 1954 में डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी बना और होमी भाभा इसके सचीव बने. यह विभाग सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करता है. तब तक भारत ने ट्रोम्बे में पहले परमाणु सयंत्र पर काम शुरू कर दिया था.

लेकिन होमी जहाँगीर भाभा परमाणु ऊर्जा से भी आगे बढने को तत्पर थे. उन्होने देश के लिए परमाणु हथियार बनाने की बात सोच रखी थी. राज चेंगप्पा की किताब वीपन ऑफ पीस के अनुसार भाभा ने इस बारे में राजा रमन्ना से बात भी की थी. भारत के पहले परमाणु परीक्षण के पीछे जिन लोगों का हाथ है उन्हें भर्ती करने और ट्रेनिंग देने में होमी जहाँगीर भाभा का बड़ा योगदान है.

होमी जहाँगीर भाभा ने देश को परमाणु शक्ति सम्पन्न समृद्ध राष्ट्र बनाने के सपने देखे थे. इस बीच 24 जनवरी 1966 को आल्पस की पहाडिय़ों के ऊपर एक एयर इंडिया का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्भाग्य से होमी जहाँगीर भाभा भी इस विमान के अन्य अभागे यात्रियों में शामिल थे. उनकी मृत्यु के समय उनकी उम्र मात्र 56 वर्ष थी.

आरोप लगते रहे हैं कि अमेरिकी गुप्तचर संस्था सीआईए ने उनकी हत्या की साजिश रची थी कि भारत परमाणु शक्ति सम्पन्न राष्ट्र ना बन सके. इसमें कितनी सच्चाई है यह तो शायद ही कभी ज्ञात हो लेकिन होमी जहाँगीर भाभा का सपना जरूर पूरा हुआ.