Categories

प्रदेश सरकार का 26वां जनमंच कार्यक्रम शिमला के फल मण्डी भट्ठाकुफर में 01 मई को होगा

????????????????????????????????????

शिमला : जिला शिमला में प्रदेश सरकार का 26वां जनमंच कार्यक्रम शिमला के फल मण्डी भट्ठाकुफर में 01 मई, 2022 को प्रात: 10 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जनमंच तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत शिमला शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नगर निगम शिमला के 14 वार्ड, ढली-1, ढली-2 (मशोबरा), शांति विहार, भ_ाकुफर, सांगटी, मल्याणा, पंथाघाटी, कुसुम्पटी-1, कुसुम्पटी-2, अप्पर विकास नगर, लोअर विकास नगर, कंगनाधार, पटयोग, न्यू शिमला और विकास खण्ड मशोबरा की ग्राम पंचायतें ढली, मैहली, चमयाना, मल्याणा, पटगैहर, पुजारली व रझाणा की आम जनता लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जनमंच कार्यक्रम के लिए पूर्व जन मंच गतिविधियों के तहत आज ढली, चमियाना, मल्याणा और मैहली में जनमंच पूर्व शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण अभिषेक गर्ग ने इन क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का निवारण किया। उन्होंने बताया कि जनमंच पूर्व गतिविधियों के तहत नायब तहसीलदार शिमला ग्रामीण गोपाल कृष्ण ने 133 इंतकाल किए।
उन्होंने बताया कि पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत कल 30 अप्रैल, 2022 को पंचायत घर पुजारली में प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक, पंचायत घर रझाना में 12.30 बजे से 1.30 बजे तक तथा पंचायत घर पेटगेहर में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक लोग भाग ले सकते हैं। जनमंच पूर्व गतिविधियों के दौरान सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज करें ताकि मौके पर ही ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का निपटारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि 01 मई, 2022 को जनमंच कार्यक्रम के दौरान वृद्धावस्था पेंशन के कागज़, हिमकेयर योजना, आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के साथ विकलांगता बोर्ड भी बिठाएगा जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र, इंतकाल, राशन कार्ड का नवीनीकरण या नया बनवाना, विभिन्न पेंशन संबंधी कागज तथा अन्य किसी भी विभागों से संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय भगवती, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चैपड़ा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।