Categories

समिति का उद्देश्य दूर संचार के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना : उपायुक्त

शिमला : उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज रोजना हाॅल में राइट आॅफ वे पाॅलिसी के लिए गठित जिला स्तरीय संयुक्त समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति का मुख्य उद्देश्य दूर संचार से संबंधित बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना है, जिसके लिए उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा दूर संचार से संबंधित किए जाने वाले कार्यों का अनुमोदन आॅनलाईन माध्यम से ही प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला में आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से कुल 112 आवेदन दूरसंचार से संबंधित मामलों के लिए प्राप्त किए गए हैं, जिसे संबंधित विभागों को अनुमोदन के लिए भेजा गया है।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों जिनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है, उन्हें आदेश दिए कि वे आगे आनी वाली बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे कार्य में तेजी लाए, जिससे कार्य को समयावधि में पूर्ण किया जा सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, तहसीलदार शिमला शहरी सुमेध शर्मा, डीएसपी शिमला मंगत राम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।