Categories

रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन टीम बनी आंतर इकाई कबड्डी टूर्नामेंट की विजेता

  • टूर्नामेंट का लक्ष्य मानवीय मूल्यों के आदान प्रदान सहित मैत्रीपूर्ण रिश्तों को बढ़ावा देना : विकास मारवाह

बायल : एसजेवीएन के तत्वावधान में रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन (आरएचपीएस) द्वारा आंतर परियोजना कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 23 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आरएचपीएस खेल मैदान दत्तनगर में किया गया। मुख्य अतिथि विकास मारवाह परियोजना प्रमुख रामपुर एचपीएस ने एसजेवीएन ध्वज का ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा की।

राजेश शर्मा विभागाध्यक्ष प्रापण एवं संविदा ने मुख्य अतिथि विकास मारवाह का पारंपरिक शॉल टोपी से स्वागत किया व मोमेन्टो भेंट कर अभिवादन किया। मारवाह ने अपने संबोधन में टूर्नामेंट के आयोजन का नेतृत्व आरएचपीएस को सौंपने के लिए एसजेवीएन प्रबंधन का धन्यवाद किया और सभी टीमों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन का लक्ष्य निगम के विभिन्न कार्यक्रमों के मध्य मानवीय मूल्यों के आदान प्रदान एवं मैत्रीपूर्ण रिश्तों को बढ़ावा देना है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि कर्मचारियों को बढ़चढ़ कर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर ही सफलता की पूंजी है।

इस टूर्नामेंट में एसजेवीएन की तीन टीमें निगम मुख्यालय (शिमला), एनजेएचपीएस (झाकड़ी) तथा रामपुर एचपीएस ने भाग लिया। टूर्नामेंट का पहला मैच एनजेएचपीएस व निगम मुख्यालय (शिमला) के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता में एनजेएचपीएस (झाकड़ी) की टीम ने जीत हासिल की तथा दूसरा मैच एनजेएचपीएस (झाकड़ी) व आरएचपीएस (रामपुर) के बीच खेला गया जिसमें आरएचपीएस की टीम विजयी रही। टूर्नामेंट के दूसरे दिन का तीसरा मैच रामपुर एचपीएस और निगम कार्यालय के मध्य खेला गया जिसमें आरएचपीएस की टीम विजयी रही तथा फाइनल मैच एनजेएचपीएस तथा आरएचपीएस के बीच खेला। इस मैच में रामपुर एचपीएस की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में विक्रम को बेस्ट रेडर, मौजू राम को बेस्ट डिफेन्डर और बलवंत सिंह राणा को प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया।

इस अवसर पर रामपुर एचपीएस के विभागाध्यक्ष, राजीव सिन्धु, विभागाध्यक्ष (एमआईएस / डब्ल्यू एंड टी), रोशन कुमार विभागाध्यक्ष (पीएसआईटी एंड सी), कौशल्या देवी विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन / सीएसआर) एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।