Categories

हिमतरु का स्थापना दिवस समारोह आयोजित

कुल्लू : हिमतरु प्रकाशन समिति द्वारा 18वां स्थापना दिवस समारोह 25 अप्रैल को देवसदन कुल्लू में आयोजित किया गया, जिसमें एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए जबकि हिमाचल प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शैलेंद्र बहल कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शिक्षाविद् एवं क्रिश्चियन संस्थान के एमडी सुखदेव मसीह, वरिष्ठ लेखक सैन्नी अशेष एवं जयदेव विद्रोही तथा प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। साहित्यकारों के इस सम्मेलन में हिमतरु राज्य सम्मान- 2022 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्यों के लिए अनेक विभूतियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
हिमतरु के सचिव किशन श्रीमान ने जानकारी दी कि पूर्व की भांति इस बार भी हिमतरु स्थापना दिवस देवसदन में मनाया गया। इस दौरान हिमतरु द्वारा दिया जाने वाला राज्य-सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें साहित्यकारों सहित समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे वशिष्टजनों को यह सम्मान प्रदान किया गया। साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार विजय विशाल को साहित्यिक, समाजसेवा के क्रिस ठाकुर के अतिरिक्त साहसिक एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यों के लिए डीआरसुमन एवं उनके दल को हिमतरु राज्य सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दो प्रदेश के दो वरिष्ठ साहित्यकरों में, जिन्हें हाल ही में हिमाचल प्रदेश कला भाषा एवं संस्कृति अकादमी द्वारा पुरस्कृत किया गया है, उनमें डा. गंगा राम राजी तथा डा. सूरत ठाकुर का अभिनन्दन किया गया। हिमतरु के इस विशेष कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं शिक्षाविद् तथा क्रिश्चियन संस्थान के प्रबंध-निदेशक सुखदेव मसीह ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि हिमतरु द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य कर रहे महानुभावों को पुरस्कृत करना एक बड़ी उपलब्धि है, निश्चित तौर पर इससे समाज को एक नयी दिशा मिलेगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शैलेन्द्र बहल ने साहित्य, कला एवं संस्कृति के आपसी सामन्जस्य को लेकर बेहतरीत ढंग से चर्चा करते हुए कहा कि बेहतर समाज की परिकल्पना इनके बिना अधूरी है, इसलिए इनके संरक्षण में हमें योगदान देना आवश्यक है।
कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि एवं एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में जगरूकता उत्पन्न होती है, साथ ही सामजसेवा, आपसी, सद्भाव व भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हिमतरु प्रकाशन द्वारा प्रकाशन के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भागीदारी सचमुच एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि इनका प्रचार भी सामाजिक उत्थान में एक महत्तवपूर्ण भूमिका निभा रहा है, इसलिए सरकार और जनता के बीच सामन्जस्य स्थापित करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अनेक कार्य प्रभावित हुए हैं, इसलिए हर वर्ग और हर श्रेणी के लोगों को आपसी सौहार्द के साथ इस मुश्किला दौर का सामना कर एक बेहतर समाज का निर्माण करना है। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए साहित्यकारों को स्वागत भी किया। इस दौरान वरिष्ठ लेखक जयदेव, विद्रोही, सैन्नी अशेष, डा. सूरत ठाकुर, डा. विजय विशाल, डा. गंगा राम राजी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में डा. उरसेम लता, इंदु भारद्वाज, फिरासत खान, देवेन्द्र गौड़, पुनित पटियाल, सरला चम्बयाल व दर्जनों साहित्यकार एवं नगर परिषद कुल्लू एवं भुंतर के सदस्यगण, विभिन्न पंचायतों के प्रनिनिधि, अधिकारी गण मौजूद रहे।