Categories

बीजेपी ने दिए देशवासियों को अच्छे दिन, 300 से 1100 पहुंचे घरेलू सिलेंडर के दाम : गौरव शर्मा

शिमला : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। एक तरफ डीजल और पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं तो दूसरी तरफ अब घरेलू गैस सिलेंडर में 50 की बढ़ोतरी हुई है जिससे आम आदमी पूरी तरह से परेशान हो गया है। बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी में केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार आम आदमी को परेशान करने का काम कर रही है एक तरफ डीजल-पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार पहुंच गए हैं तो दूसरी ओर अब 1 सप्ताह के भीतर ही गैस के दामों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है।
पहले 1 मई को केंद्र की सरकार ने 100 व्यवसायिक सिलेंडर के दाम बढ़ाएं तो अब ठीक 1 सप्ताह बाद घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। जिससे शिमला में घरेलू गैस 1100 के पार पहुंच गई है। बढ़ती महंगाई से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी के सरकार आई है तब से महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। महंगाई बढऩे से देश की जनता लगातार परेशान हो रही है और मजबूरी में उन्हें महंगे दामों पर ही अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि महंगाई के दौर में महिलाओं और पुरुषों को आज अपना घर चलाना भी बहुत कठिन हो गया है। ना तो आज उनके पास रोजगार के साधन हैं और ना ही सरकार उन पर रहम कर रही है। दूसरी ओर खाद्य पदार्थों के दाम भी पहले से दोगुने हो गए हैं। ऐसे में दुकानों और सरकारी डिपो में मिलने वाला सामान भी एक ही कीमत पर मिल रहा है। इससे ना तो मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिल रही है और ना ही गरीब तबके के लोगों को।
गौरव शर्मा ने कहा कि लगातार महंगाई को चरम सीमा तक ले जाने वाले सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है और इस सरकार को आने वाले समय में प्रदेश और देश की जनता जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत घर घर में गैस देने का दावा करती है लेकिन गैस तो दे दी उसे भरने के लिए कोई समाधान नहीं बताया। आखिर कैसे आम जनता गैस को भरे और रसोई का चूल्हा जला सके। उन्होंने कहा कि एक ओर प्राकृतिक साधन से जलने वाले चूल्हे बन्द कर दिए तो दूसरी ओर गैस के दाम बढ़ा दिए यानी कि आम जनता पर दो तरफा मार है। ऐसे में बीजेपी की सरकार को देर सवेर जनता जरूर जवाब देगी।
उन्होंने कहा 2014 में तीन सौ रुपए गैस सिलेंडर मिलता था जो आज 1100 पहुंच गया है। वहीं तेल के दाम 50 से 100 के पार पहुंच गया है उसी तरह खाद्य तेल 65 रुपए से 200 रुपए पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का जुमला है कि अच्छे दिन आने वाले हैं लेकिन हर चीजों के दाम बढ़ते हुए आम आदमी के दिन बदतर से बदतर होते जा रहे हैं। और जल्द ही आम आदमी बीजेपी की सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है और आम आदमी पार्टी को लाने वाली है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार मंहगाई को कम करने के लिए टैक्स और जीएसटी बिल्कुल न्यूनतम दरों पर करे ताकि थोड़ी राहत आम जनता को मिल सके।