आजादी के अमृत महोत्सव पर धर्मशाला में मिल रहा विकास का अमृत

धर्मशाला : आजादी के अमृत महोत्सव में धर्मशालावासियों को विकास का अमृत मिल रहा है। आजादी के 75वें वर्ष पर देश भर में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के तहत शहर के साथ धर्मशाला में विकास की दृष्टि से पिछड़े गांवों तक विकास पहुंचाया जा रहा है। यह जानकारी राकेश भारद्वाज ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।
भारद्वाज ने बताया कि शहर के साथ गांव के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए विधायक विशाल नैहरिया ने कमर कसी है। आजादी के बाद भी सड़क सुविधा से महरूम चौहलावासियों को जहां सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए काम शुरू हो गया है। वहीं आजादी के बाद भी बस सुविधा से वंचित कण्ड करडियाना, कण्ड बगियाड़ा सहित जदरांगल और जुल के ग्रामीणों को बस सुविधा प्रदान की गई। इसके अलावा तंगरोटी और नरवाणा खास के खिड़कु गांव को भी शीघ्र ही बस सुविधा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए विभागीय औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जहां हीरू-दुसालन सड़क का शिलान्यास हो जाएगा, तो बरवाला में भी एक सड़क का शिलान्यास रखा गया है। इसके अलावा आजादी के बाद भी पुल न होने से बरसात के दिनों में परेशानियां झेलने वाले ढगवार पंचायत के त्रेम्बलू गांव के लोगों को पुल की सुविधा मिलेगी। भारद्वाज ने कहा कि बुधवार को बनगोटू-चौहला-भागसूनाग सड़क के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला की जनता को आजादी के अमृत महोत्सव पर विकास का अमृत पिलाया जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक एकरूपता के साथ विकास किया जा रहा है। शहर से गांव तक विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।

गुरु रविदास जयंती पर रविदास मंदिर में नवाया शीश
बुधवार को गुरु रविदास जयंती पर धर्मशाला के विभिन्न मंदिरों में आयोजित कार्यक्रम में विधायक विशाल नैहरिया ने विभिन्न मंदिरों में शीश नवाया। गुरु रविदास सभा योल, गुरु रविदास सभा टँग, गुरु रविदास सभा कोतवाली बाजार और गुरु रविदास सभा दाड़ी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। गुरु रविदास जयंती पर राकेश वर्मा द्वारा गुरु श्री रविदास जी महाराज की मूर्ति जोकि श्री रविदास मंदिर पुराना चढ़ी रोड कोतवाली बाजार धर्मशाला में स्थापित की गई जिसका अनावरण विधायक धर्मशाला श्री विशाल नेहरिया द्वारा किया गया।
श्री रविदास मंदिर सभा के प्रधान मिल्खी राम उप प्रधान गिरधारी लाल वह सचिव शरद जी वह करनैल, प्रेम चंद ,राकेश कौंडल व अन्य सदस्यों द्वारा मूर्ति स्थापना का विधायक विशाल नेहरिया व राकेश वर्मा का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। इस मौके पर पार्षद तेजिंदर कौर, राजकुमारी व जितेंद्र कौंडल, प्रेम सहदेव ,नरेंद्र सिंह, राजेश महाजन, रिशु राय, मंडल महामंत्री राजेश वर्मा उपस्थित रहे।

समस्याओं के समाधान के लिए बनाई जाएगी स्थाई नीति : विशाल नैहरिया
पर्यटन नगरी धर्मशाला को अब एडवेंचर स्पोट्र्स हब के रूप में भी जाना जाता है। धर्मशाला के इंद्रूनाग में पैराग्लाइडिंग प्रसिद्ध साईट है, जंहा पर देश-विदेश के पर्यटकों सहित स्थानीय लोग भी विशेष रूप से पैराग्लाइडिंग करने के लिए पहुंचते हैं। इसके चलते ही धर्मशाला एडवेंचर स्पोर्टस ऐसोसिएशन ने विधायक विशाल नैहरिया के साथ बुधवार को विशेष बैठक की, जिसमें ऐसोसिएशन ने अपनी मांगों को उठाने के साथ ही सुरक्षित एडवेंचर स्पोट्र्स को करवाए जाने को लेकर भी विचार विमर्श किया। धर्मशाला के इंद्रूनाग में पैराग्लाइडिंग वर्ष 2007 में शुरू कर दी गई थी। इसके बाद लगातार देश-विदेश से आने वाले हज़ारों पर्यटकों के लिए धर्मशाला में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। हालांकि एडवेंचर स्पोर्टस ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सुरक्षित एडवेंचर स्पोट्र्स के लिए टैकऑफ साईट व लैंडिगं साईट को चिन्हित कर पूरी तरह से दुरूस्त किए जाने की भी जरूरत है। इसके साथ ही ऐसोसिएशन ने विधायक के साथ अन्य भी कई मांगें उठाई है। उधर, विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि जल्द ही 18 फरवरी को एसडीएम, पर्यटन विभाग व वन विभाग सहित एडवेंचर स्पोट्र्स धर्मशाला के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए स्थाई नीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही धर्मशाला के एडवेंचर स्पोट्र्स को पूरी तरह से सुरक्षित किए जाने के लिए भी प्रशासन के साथ मिलकर उचित प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब इंद्रूनाग के मकलोडग़ंज से जुडऩे के साथ ही अधिक पर्यटकों की आवाजाही बढऩे से पर्यटन का ओर ज्यादा विस्तार हो सकेगा। इस मौके पर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पैराग्लाइडर पॉयलट विशेष रूप से मौजूद रहे।