जनकल्याण को समर्पित हैं जय राम सरकार की तमाम योजनाएं- जलशक्ति मंत्री

धर्मपुर – जलशक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जय राम सरकार की तमाम योजनाएं व्यापक जनकल्याण को समर्पित हैं। पिछले सवा चार वर्षों में सरकार ने सभी वर्गों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए लगातार काम किया है। इससे हर घर, हर गांव में खुशहाली आई है।
जल शक्ति मंत्री रविवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत सजाऊ पिपलू में 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले संयुक्त कार्यालय भवन के भूमिपूजन के बाद जनसभा में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के गुणस्वाई,दबरोट- चाम्बी,सलौण,शेरपुर, ललाणा, बल्याणा,बिंगा, व सज्जाओ पिपलू में लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा उनका मौके पर समाधान किया। शेष समस्याओं के शीघ्र निपटारे के लिए समबन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए ।मंत्री ने इस अवसर पर इन जगहों पर लोगों को सोलर लाईटस भी वितरित किए।
इन मौकों पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रभावी नेतृत्व में बीते सवा चार सालों में प्रदेश में विकास की एक नई गाथा लिखी गई है ।
उन्होंने कहा कि सीएम जय राम ठाकुर के नेतृत्व में जहां हिमाचल प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित हुआ है वहीं धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र भी विकास की दृष्टि से अग्रणी क्षेत्र बन पाया है ।
उन्होंने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाई गई तथा क्षेत्र का अभूतपूर्व सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ ।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश में एचपी शिवा प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से प्रदेश के सात जिलों में बागवानी से किसानों की आर्थिकी को बल प्रदान करने को में लगभग 1850 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय हो रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लिए यह प्रोजेक्ट न केवल बागवानी के नए द्वार खोल रहा है बल्कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए घर द्वार पर स्वरोजगार का भी एक अहम जरिया बन रही है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ किसानों व बागवानों से बड़े स्तर पर एचपी शिवा प्रोजेक्ट के साथ जुडऩे का आह्वान किया।
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सरकार किसानों को न केवल नि:शुल्क पौधे मुहैया करवा रही है बल्कि जमीन की बाड़बंदी से लेकर सिंचाई जैसी अन्य तमाम सुविधाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध करवा रही है। प्रोजेक्ट किसानों की आर्थिकी को बल प्रदान करेगा बल्कि शिक्षित युवाओं को घर बैठे रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा।

महेंद्र सिहं ठाकुर ने क्षेत्र की जनता से धर्मपुर की विकास यात्रा में साथ मिलकर चलने का आह्वान किया ताकि यहां के विकास कार्यों को न केवल आगे बढ़ाया जा सके बल्कि एक नया मुकाम दिया जा सके ।