15 मार्च को होगा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन

धर्मशाला : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त, राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 15 मार्च, 2022 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन मतदान प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता एवं मतदाताओं के जागरूकता स्तर में वृद्धि करना है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में किसी भी आयुवर्ग के इच्छुक अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का विषय ‘मेरा वोट मेरा भविष्य है- प्रत्येक वोट की शक्ति (माई वोट इज माई फ्यूचर-पावर आफ वन वोट) है। यह प्रतियोगिता भारत के चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए पांच श्रेणियां रखी गई हैं जिसमें प्रश्नोत्तरी, वीडियो निर्माण, गीत, स्लोगन और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं होंगी। इस प्रतियोगिता के लिए तीन प्रतियोगिता श्रेणियां जिसमें संस्थागत श्रेणी, पेशेवर श्रेणी और शौकिया श्रेणी रखी गई है।
एडीसी ने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता श्रेणी और पुरस्कार के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण निर्वाचन आयोग की वैबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य:/द्गष्द्बह्य1द्गद्गश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/ष्शठ्ठह्लद्गह्यह्ल पर उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी इस वैबसाइट पर सभी नियमों और दिशा-निर्देशों को पढऩे के बाद और विवरण के साथ 1शह्लद्गह्म्-ष्शठ्ठह्लद्गह्यह्लञ्चद्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ पर 15 मार्च, 2022 तक प्रविष्टियां (प्रतियोगिता और श्रेणी का नाम जिसके लिए प्रतिभागी आवेदन कर रहा है, का ई-मेल के विषय में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाएगा) ई-मेल कर सकते हैं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी प्रतियोगिता की वैबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों, स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों, युवा मण्डलों एवं नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लें।