एवॉल्व नेचर रिजॉर्ट में माता के जयकारों के बीच आयोजित हुआ कंजक पूजन

॥> कंजक की कन्याओं को दी जाएगी फ्री ट्यूशन : सतीश शर्मा
॥> 30 वर्षों से समाजसेवा को अहमियत दे रहे हैं सतीश शर्मा


शिमला : बल्देयां स्थित एवॉल्व नेचर रिजॉर्ट में रामनवमी के अवसर पर कंजक पूजन का विशेष आयोजन किया गया। एवॉल्व नेचर रिजॉर्ट के महाप्रबंधक सतीश शर्मा ने कंजक पूजन को खास तैयारी के साथ आयोजित किया। रिजॉर्ट के महाप्रबंधक सतीश शर्मा व रिजॉर्ट के वरिष्ठ सदस्य अजय भाटिया ने कन्याओं से बातचीत कर उनके बारे में जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा कि वे उपस्थित कन्याओं को सप्ताह में एक दिन फ्री ट्यूशन देने की व्यवस्था करेंगे। बालिकाओं ने कन्या पूजन के बाद रिजॉर्ट के शैफ नरेंद्र कुमार के बनाए लजीज व्यंजनों का जायका चखा। रिजॉर्ट के महाप्रबंधक सतीश शर्मा, रिजॉर्ट के वरिष्ठ सदस्य अजय भाटिया, प्रबंधक गोपाल चौधरी व मकर भागीरथ सहित स्टाफ सदस्यों से अंजू, दीक्षा, अंकुश, सुनील व नरेंद्र कुमार ने कन्याओं को दक्षिणा भेंट की। इस मौके पर महाप्रबंधक सतीश शर्मा ने प्रबंध निदेशक नवीन भरथवाल का संदेश कन्याओं के साथ साझा किया जिसमें उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई थी। भरथवाल ने अपने संदेश में शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा से मानव का सर्वांगीण विकास संभव है।


महाप्रबंधक सतीश शर्मा ने बताया कि वे 30 वर्षों से होटल इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं और इन 30 वर्षों में उन्होंने समाज सेवा को भी साथ-साथ अहमियत दी है। उन्होंने समाज के अनेकों जरूरतमंद बच्चों व लोगों की सहायता की है। उन्होंने बताया वे अपने समाजसेवा के जज्बे को जारी रखते हुए आने वाले दिनों में जरूरतमंद बच्चों के करिअर को उज्ज्वल बनाने के प्रयास किए जाएंगे। महाप्रबंधक सतीश शर्मा नारी निकेतन मशोबरा में रहने वाली महिलाओं को प्रत्येक माह भोजन की व्यवस्था भी करते हैं।
इस अवसर पर रिजॉर्ट महाप्रबंधक ने बालिकाओं को लंच बॉक्स, थाली, गिलास, कलर, नोटबुक व वाटर बॉटल उपहार में दी। इस मौके पर बालिकाओं ने जय माता की के जयकारे लगाए जिससे एवॉल्व नेचर रिजॉर्ट माता की जय-जयकार से गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *