निजी स्कूल फीस नियामक कानून इस बजट सत्र में ही पारित करें सरकार : अभिभावक संघ शिमला

शिमला : अभिभावक संघ शिमला दो वर्ष से निजी स्कूल फीस नियामक कानून लागू करने की मुहिम चलाए हुए है। इस मुहिम को जारी रखते हुए संघ ने बजट सत्र में निजी स्कूल फीस नियामक कानून को पारित करने की पुरजोर मांग की है। यह जानकारी अभिभावक संघ शिमला के कार्यकारी सदस्य रमेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को संघ अपने अथक प्रयासों से जारी रखे हुए है, जिसमें संघ सदस्य विजेंद्र मेहरा की अहम भूमिका है।
रमेश ठाकुर ने कहा कि शायद सरकार धरने, प्रदर्शन से ही किसी कानून को पारित करती है। ऐसे ही एक कानून को सरकार ने दिसंबर माह में तपोवन में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में चंद मिनटों में पास किया था।
उन्होंने कहा कि निजी स्कूल फीस नियामक कानून पर प्रदेश में मार्च 2021 से सत्र दर सत्र पास करने की चर्चा चल रही थी। इस सम्बन्ध में अभिभावकों से सुझाव भी मांगे गए थे। संघ ने न केवल शिक्षा निदेशालय में जाकर सुझाव सौंपे बल्कि 06 जुलाई 2021 को प्रेस क्लब शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी अपनी बात इसी फीस नियामक कानून के सम्बन्ध में रखा था परन्तु अभिभावकों को निराशा ही हाथ लगी।
अभिभावक संघ शिमला से आचार्य सी.एल. शर्मा सचिव, हमिंदर धौटा संयोजक, डॉक्टर संजय मुख्य संरक्षक, कुलदीप सिंह सड्याल कोषध्यक्ष, पवन मेहता मीडिया प्रभारी, जितेंद्र यादव उपाध्यक्ष, कुसुम शर्मा, रीता चौहान, प्रतिभा, सुरेश वर्मा, ज्ञान चन्द, अम्बीर सिंह सहजेटा, प्रियंका तंवर, ताराचन्द थरमाणि, हेमा राठौर, शालू नेगी, संजय ठाकुर, दिनेश शर्मा, प्रदीप गाँधी, रमेश कुमार ठाकुर एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से निजी स्कूल फीस नियामक कानून को इस बजट सत्र में ही पारित करने का आग्रह किया है।