ग्राम पंचायत आंजी में मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना के तहत शिविर आयोजित

सोलन : मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना के माध्यम से बेरोजग़ार युवा अपना स्वरोजग़ार आरम्भ कर अन्य को भी रोजग़ार प्रदान कर सकते हैं। यह जानकारी सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत आंजी में मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना के लिए आयोजित जागरूकता शिविर में प्रदान की गई। शिविर में राज्य खादी बोर्ड सोलन के विकास अधिकारी जसबीर, सोलन के अग्रणी बैंक यूको बैंक की एलडीएम अंकिता तथा प्रसार अधिकारी स्मृति गुलेरिया एवं ओमप्रकाश ने उपस्थित युवाओं, महिलाओं तथा अन्य को मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
शिविर में लोगों को मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत किए जाने वाले विभिन्न कार्य, ऋण एवं आवश्यक दस्तावेजों के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित लोगों को बताया गया कि इस योजना के माध्यम से गत चार वर्षों में 5622 इकाइयों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन इकाइयों को लगभग 223 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। ग्राम पंचायत आंजी की प्रधान कविता ने शिविर के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत आंजी के उप प्रधान वैभव, वार्ड सदस्य नरेन्द्र, हरिकृष्ण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।