बीएसएनएल अपने ग्राहकों को इस वर्ष 15 अगस्त को देगा 4जी मोबाइल सेवा : रमेश ठाकुर

शिमला : बीएसएनएल अपने ग्राहकों को इस वर्ष 15 अगस्त को 4जी मोबाइल सेवा को देने जा रहा है। बीएसएनएल की 4जी सेवा शुरू होने श्रेय आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को जाता है जिसमें पूर्ण स्वदेशी दूरसंचार प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल हुआ है। यह जानकारी बीएसएनएल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव रमेश कुमार ठाकुर ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।
एसोसिएशन सचिव रमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बीएसएनएल ही ऐसा दूरसंचार सेवा प्रदाता है जो देश की हर तरह की कठिन प्राकृतिक आपदा व परिस्थितियों में भारत सरकार के आदेशों का पालन करता है। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियां 4जी के लिए विदेशी तकनीक पर निर्भर है जबकि बीएसएनएल देशव्यापी 4जी सेवा आरम्भ करने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के ध्वजवाहक के रूप में सौभाग्यशाली एवं गौरवान्वित महसूस करता है।
रमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि दिसंबर 2021 में बीएसएनएल के साथ 11 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े हैं। जनवरी-फरवरी 2022 में जुडऩे वाले ग्राहकों की संख्या भी उत्साहवर्धक है। बीएसएनएल की नई सेवा भारत फाइबर में भी ग्राहकों की संख्या चंद महीनों में बढ़ते हुए 21 लाख तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *