ईमानदारी को जीवन में उतारें युवा : शिल्पी बेक्टा

धर्मशाला : स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती के उपलक्ष्य पर धर्मशाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वामी विवेकानंद वाटिका धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम धर्मशाला ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
एसडीएम ने ज्योति प्रज्वलन और वाटिका में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं से स्वामी जी के आदर्शों का अनुकरण करते हुए जीवन में आगे बढऩे का आह्वान किया। एसडीएम ने उनसे ईमानदारी को जीवन में उतारने और नशे से दूर रहने की अपील।
कार्यक्रम सहायक नीलम चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम की जानकारी दी। वहीं सारिका कटोच ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन व शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में दीपक और अमन ने भी स्वामी विवेकानंद जी की कर्तृत्व के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *