अग्नि सुरक्षा के मद्देनजऱ हमें बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता : मनोज कुमार

॥> रामपुर जलविद्युत स्टेशन में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का समापन

बायल : रामपुर जलविद्युत स्टेशन 412 मैगावाट में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का आज सम्पन्न हो गया। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाए गए राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह में आपात स्थिति में सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था, अग्निशामक उपकरणों का प्रयोग, आग की स्थिति में बचाव के उपाय, उद्योगों में अग्नि सुरक्षा व सावधानियां, विद्युत अग्नि सुरक्षा व सावधानी, बहुमंजिला भवनों में अग्नि सुरक्षा आदि गतिविधियों का ब्यौरा परियोजना प्रमुख मनोज कुमार के समक्ष रखा गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि अग्नि सुरक्षा के मद्देनजऱ हमें घर और कार्यस्थल पर बहुत अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है और अग्नि शमन जवानों का योगदान इस दिशा में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अग्नि सेवा सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों को अग्निकांडों से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक करना है। मनोज कुमार ने कहा कि अग्निकांडों को रोकने एवं अग्नि से बचाव के उपायों के संबंध में लोगों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष (विद्युत एवं सुरक्षा) रोशन कुमार ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि इस बार का ‘राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताहÓ देश भर में 60वें अग्नि सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया है जिसका थीम ‘अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढाएंÓ पर आधारित है। इस मौके पर 14 अप्रैल, 1944 को मुम्बई बंदरगाह में भीषण अग्नि काण्ड में शहीद हुए अग्नि शामक कर्मचारियों के बलिदान को भी याद किया गया। विभागाध्यक्ष ने बताया कि इन शहीद जवानों की स्मृति में भारत सरकार ने वर्ष 1963 में 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस और सप्ताह मनाने का फैसला लिया था।
इस मौके पर अपर महाप्रबंधक गगनदीप शर्मा, अपर महाप्रबंधक प्रकाश चंद, उप महाप्रबंधक राजीव सिन्धु उप महाप्रबंधक, सुधीर कुमार व उप महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *