सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से छोड़ा गया पानी बरमू गांव के लिए बना मुसीबत

॥> लोगों की मांग : बरमू में स्थित सीवरेज प्लांट को बंद किया जाए या पानी साफ करके छोड़ा जाए

शिमला : शिमला के नजदीक बरमू गांव में सीवरेज प्लांट से पानी बिना ट्रीटमेंट किए छोड़ा जा रहा है। सीवरेज पानी से साथ बहने वाली खड्ड का पानी प्रदूषित हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गऊ सदन क्यारकोटी चैड़ी के समीप सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी से खड्ड के साथ रहने वाले लोगों का दुर्गन्ध के कारण रहना मुश्किल हो गया। खड्ड का पानी पशुओं के पीने के लिए प्रयोग किया जाता है तथा कई जगह लोग इस पानी को पीने के लिए भी प्रयोग करते।
लोगों का कहना है कि यदि इस पानी को साफ करके नहीं छोड़ा जाता है तो क्षेत्र में महामारी फैलने की पूरी आशंका है। लोगों ने मांग की है कि शिमला के नजदीक बरमू में स्थित सीवरेज प्लांट को बंद किया जाए या सीवरेज प्लांट से पानी को साफ करके छोड़ा जाए।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
https://youtu.be/mgqBGdzef9E