राज्य में खेलों के प्रति युवा पीढ़ी का रूझान बढ़ाने को चलाई जा रही हैं विभिन्न योजनाएं : सुखराम चौधरी

शिमला : राज्य में खेलों के प्रति युवा पीढ़ी का रूझान बढ़ाने के लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। यह बात ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय हाटी छात्र समुदाय के छात्रों द्वारा समरहिल में आयोजित 10 दिवसीय हाटी कप 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही है। इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र में छोटे मैदानों का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रह रहा युवा अपने घरद्वार के मैदानों में ही प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा सके और प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे की कुरीतियों से दूर रह सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को विभिन्न विभागों में रोजगार प्रदान किए है और प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के लिए 3 प्रतिशत कोटा निर्धारित किया गया है तथा प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को विभिन्न विभागों, बोर्डों तथा निगमों में रोजगार उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा उत्पादन प्रदेश की आमदनी का मुख्य स्त्रोत है तथा प्रदेश सरकार गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के उचित दोहन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हिम ऊर्जा के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऊर्जा उत्पादन के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्रदान कर रही है तथा विभाग द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लॉ वोल्टेज का समाधान करने के लिए नए ट्रांसफार्मर लगवाए हैं तथा प्रदेश के लोग इन सुविधाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण दोहन के प्रति भी प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय हाटी समुदाय के छात्रों का इस प्रतियोगिता को करवाने के लिए सराहना की तथा कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 78 टीमों का भाग लेना इस प्रतियोगिता के हाटी समुदाय के छात्रों के लिए बहुत सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी ऐसी चीज नहीं है, जिसकी कीमत नहीं है परन्तु एक शिक्षा ही है जिसकी कोई कीमत नहीं है। इसलिए आपको आपके अभिभावकों ने जिस लिए भेजा है उस लक्ष्य को पूर्ण कर अपनी अभिभावकों तथा स्वयं का समाज में सिर ऊंचा करे।
उन्होंने खेल स्पर्धाओ में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो इस प्रतियोगिता में जीत नहीं पाए है उनको आने वाले खेल प्रतिस्पर्धाओं के लिए और कड़ी मेहनत कर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जो इस प्रतियोगिता में प्रथम आए हैं उनको प्रदेश में होने वाली प्रतिस्पर्धाओं में आगे बढऩे का लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए, जिससे आप अपने प्रदेश तथा देश का नाम रोशन कर सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में भी रूचि दिखानी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बौद्धिक विकास के अलावा शारीरिक विकास को भी महत्व दें, जिससे युवाओं का सम्पूर्ण विकास संभव हो सके। इस दौरान उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से हाटी कप प्रतियोगिता के आयोजकों को 51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की।
इसके उपरांत हाटी कप 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता में हाटी क्लब सिरमौर ने प्रथम स्थान तथा समरसेट शिमला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता, शिमला ग्रामीण मण्डलाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, उपाध्यक्ष आशा कश्यप, नायब तहसीलदार शिमला शहरी हीरा चंद मांटा, सदस्य संदीप शर्मा, अजय तोमर, रजत भारद्वाज तथा कर्म पुंडिर उपस्थित थे।