एसपी शिमला डॉ. मोनिका जैसी महिला पुलिस अधिकारियों की पूरे देश को जरूरत : वीरेश शांडिल्य

शिमला : एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शिमला की पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका भटुंगरु से मुलाकात कर उन्हें उनके द्वारा शिमला के लोगो को दी जा रही सेवाओं की सराहना की ओर कहा कि देश मे डॉ. मोनिका जैसी पुलिस अधिकारियों की देश को जरूरत है। शांडिल्य एटीएफआई के शिष्टमंडल के साथ एसपी डॉ. मोनिका को मिले और कहा कि शिमला की मजबूत कानून व्यवस्था इस बात का प्रतीक है कि डॉ. मोनिका के लिए उनकी डयूटी ही उनकी सच्ची पूजा है और शिमला जिला के अंतिम नागरिक को जस्टिस देना ही एसपी मोनिका का मुख्य लक्ष्य है। यही नही उन्होंने एसपी को कहा कि शिमला में आ रहे बाहरी पर्यटकों को भी अधीनस्थ पुलिस कर्मी सम्मान देते हैं । उन्होंने कहा की खाकी देश का गर्व है और अपराधियों के लिए खाकी ख़ौफ़ है और देश की बेटियां आज खाकी पहन देश व राज्यो की सेवा कर रहे हैं।
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य नें एसपी शिमला से मांग की है कि वो शिमला में जो भी बाहरी गाडिय़ां जरनैल सिंह भिंडरावाला के झंडे या खालिस्तानी मुहिम को चलाते है उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर जेल में डाला जाए उनका फ्रंट पुलिस के साथ खड़ा है। इस मौके पर एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने फ्रंट सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य को आश्वासन दिया कि वह खालिस्तानी मुहिम को हिमाचल में चलाने वालों को किसी कीमत पर भी नही बख्शेंगे। इस मौके पर फ्रंट हिमाचल के प्रधान राजकुमार अग्रवाल, अरुण, संजय ठाकुर, देवराज कपिल, जोगिंदर शर्मा, शिव रंजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *