हर गांव के हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाना केन्द्र सरकार का लक्ष्य : प्रहलाद सिंह पटेल

धर्मशाला : केन्द्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि हर गांव के हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाना केन्द्र सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए तकनीक और जमीनी स्तर पर लोगों से पूरा सहयोग लिया जा रहा है। केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां विधान सभा क्ष्ेात्र के पटयालकर तथा धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र के जदरांगल गांवो का दौरा करने के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में सुरक्षित पेयजल और पर्याप्त भंडार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा शुरू किये गये जल जीवन मिशन की परियोजनाओं के बारे में जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा कि पानी की गुणवत्ता बरकरार रहे, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हर गांव के तहत पांच महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो पूरे गांव में लोगों को शिक्षित करेंगी। जल की बर्बादी न हो, जल की गुणवत्ता बरकरार रहे, इसके लिए काम किया जा रहा है।
केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री ने बताया कि पानी की बर्बादी, लीकेज ना हो इसे दूर करने के लिए पंचायत स्तर पर ही लोगों को प्लंबिंग व फिटिंग ऑपरेटर की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे रोजगार के साधन भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था परन्तु हिमाचल प्रदेश में इस मिशन के तहत 93 प्रतिशत परिवारों को पानी पहुंच गया है। बाकि बचे लक्ष्य को इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा जिसके लिए प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के कार्यकाल में एक लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत देश को 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर महात्मा गांधी की सोच वाला देश भारतवर्ष को बनाना है। महात्मा गांधी का सपना था देश को शौच मुक्त करना जिस पर बहुत तेज गति से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी स्वच्छता और पानी की महत्वता के लिए बहुत अधिक जागरूक हैं। वह अपने से बड़ों को भी यह बता रहे हैं कि पानी की महत्वता क्या है। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढिय़ों के लिए पानी बचाना है क्योंकि इसके साधन सीमित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हर घर जल पहुंचे तथा दूरदराज के गांव भी इससे अछूते नहीं होने चाहिए। यह हम सब की जिम्मदारी है और हर परिवार का अधिकार है जो उन्हें मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जलजीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन जैसी इन योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचाना चाहिए जब ये योजनाएं लोगों तक पहुंचेंगी तभी एक मजबूत भारत के निर्माण में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *