केलंग : लाहौल घाटी में विभिन्न प्रकार के पारम्परिक खेले समय-समय पर आयोजित किए जाते है अधिकतर त्यौहार व खेलों का आयोजन सर्दियां आरम्भ होने से लेकर सर्दियां खत्म होते तक किया जाता है। खेलों में आमतौर पर पुरूष ही भाग लेते है। गाहर घाटी के शाकण्डस गांव में आज से तीरंदाजी का पारंपरिक खेल शुरू हो गया है। यह खेल तीन दिन तक चलेगा।

