कुछ निजी स्कूल पीटीए की सहमति बगैर कर रहे फीस वृद्धि : रमेश कुमार ठाकुर

शिमला : प्रदेश में कुछ निजी स्कूल पीटीए के गठन किए बिना ही मनमाने तरीके से फीस वृद्धि कर रहे हैं। निजी स्कूलों की मनमानी पर हिमाचल सरकार तुरंत प्रभाव से अंकुश लगाए। यह जानकारी अभिभावक संघ शिमला के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।
उन्होंने कहा संघ प्रदेश सरकार से मांग करता है कि प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को तुरंत प्रभाव से 5 दिसंबर 2019 के दिशानिर्देशों के अनुसार एक सशक्त और प्रभावी पी.टी.ए. को गठित करने का आदेश जारी करें। ठाकुर ने कहा संघ इस मामले को सरकार के समक्ष लंबे समय से उठा रहा है लेकिन इस पर कोई गौर नहीं किया गया। निजी स्कूलों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि निजी शिक्षण संस्थान अभिभावकों से बिना विचार-विमर्श व बगैर बिना पी.टी.ए. गठन किये ही फीस बढ़ोतरी कर रहे हैं।
रमेश कुमार ठाकुर ने कहा कि संघ यह भी मांग करता है कि निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश के द्वारा 04 अप्रैल 2022 को जारी किये गए पत्र के अनुसार संबंधित जि़लों के उपायुक्तों को अभिभावकों के फीस से सम्बंधित शिकायत के लिए मनोनीत किया गया है। परन्तु ऐसे असंगठित अभिभावकों के लिए किसी भी तरह का उपयुक्त डिजिटल मंच (प्लेटफार्म) या हेल्पलाइन का प्रावधान भी नहीं किया गया है। अभिभावक संघ शिमला ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से इस सम्बन्ध में तुरंत हस्तक्षेप कर अभिभावकों को वर्तमान शिक्षा सत्र में बिना पीटीए की अनुमति से फीस वृद्धि रोकने का आग्रह किया है।