सुरक्षा किसी समारोह तक सीमित न रहकर हमारी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा होनी चाहिए : मनोज कुमार

॥> रामपुर जलविद्युत केंद्र बायल ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आगाज
॥> परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने दिलाई सुरक्षा शपथ

बायल : रामपुर जलविद्युत केंद्र ने आज सुरक्षा दिवस पर बायल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आगाज किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाएगा। रामपुर जलविद्युत केंद्र के परियोजना परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि सुरक्षा का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है और यह ‘सुरक्षा दिवस’ या ‘सुरक्षा सप्ताह’ तक सीमित न रहकर होकर हमारी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने कर्मचारियों को सुरक्षा से सम्बन्धित शपथ दिलाई गई और औद्योगिक सुरक्षा की महता पर प्रकाश डाला गया।

इस आयोजन में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आपातकालीन स्थितियों के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली विभिन्न बचाव विधियों और अग्नि शमन विधियों का प्रदर्शन किया गया। फायर टेंडर के माध्यम विभिन्न प्रकार की नोजल और ब्रान्चिज द्वारा आग बुझाने के तरीकों को प्रदर्शित किया गया और साथ ही घरेलु एलपीजी गैस सिलिंडर में आग लग जाने की स्थिति में उसपर काबू पाने के व्यावहारिक तरीकों के बारे में समझाया गया।
कार्यक्रम में कर्मचारियों के मध्य सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूकता पैदा करने के उदेश्य से ‘सुरक्षा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता’ का भी आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को 10 मार्च को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह’ के समापन समारोह में परियोजना प्रमुख द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर विभागाध्यक्ष (विद्युत एवं सुरक्षा) रोशन कुमार ने बताया कि इस बार देश भर में 51वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है जिसका थीम नर्चर यंग माइंड्स डेवलप सेफ्टी कल्चर पर आधारित है। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक गगनदीप शर्मा, अपर महाप्रबंधक प्रकाश चंद, उप महाप्रबंधक सुधीर कुमार, उप महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, उप महाप्रबंधक सुरेन्द्र अवस्थी, कुलदीप राज वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) सहित समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *