कैम्पा के विकास कार्यों पर खर्च किए जायेंगे 150 करोड़ रूपए

॥> प्रदेश के प्राधिकरण क्षेत्रों में जल्द कार्य पूरा करें अधिकारी : नागेश कुमार गुलेरिया
॥> कैम्पा की कार्यकारी समिति की आठवीं बैठक

शिमला : प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (कैम्पा) की कार्यकारी समिति की आठवीं बैठक होटल होली डे होम शिमला में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव ने की। बैठक में अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं सी. ई. ओ. स्टेट ऑथोरिटी कैम्पा नागेश कुमार गुलेरिया ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों से आये हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस दौरान कैम्पा की फाइल फोल्डर का अनावरण भी किया गया।
इस अवसर पर सातवीं बैठक में लिए गए विभिन्न मुद्दों पर लिए गए निर्णयों पर समीक्षा की गई। बैठक में 10 विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई जिसमें सभी प्रस्तावों को पारित किया गया। महत्वपूर्ण निर्णयों में कैम्पा परियोजना की अपनी वेबसाइट विकसित करने के लिए कार्यकारी समिति ने प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए कैम्पा के माध्यम से होने वाली वार्षिक गतिविधियों जैसे प्रर्तिपूरक वनीकरण, एकीकृत वन्य जीवन प्रबंधन योजना, जल एवं मृदा संरक्षण कार्यों के लिए 150 करोड़ रूपये बजट का अनुमोदन भारत सरकार को किया जाएगा। प्रीति भंडारी ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को कैम्पा प्राधिकरण की संक्षिप्त जानकारी साझा की।
नागेश कुमार गुलेरिया ने प्रदेश भर में प्राधिकरण क्षेत्रों में जल्द से जल्द से प्रत्येक कार्य को पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस बैठक में प्रधान मुख्य अरण्यपाल राजेश इका, मुख्य अरण्यपाल मीरा शर्मा, मुख्य अरण्यपाल अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल अजीत ठाकुर, अरण्यपाल अभिलाष दामोदरन, सरोज वर्मा वन मंडलाधिकारी एवं वन विभाग के अन्य अधिकारी वर्चुअली व अन्य विभागों के अधिकारी समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *