Categories

पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचन नामावलियों के अद्यतन के लिए पुनरीक्षण अधिकारी नियुक्त

सोलन : राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के आदेशों की अनुपालना करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के तहत नियम 17 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सोलन जि़ला के पांचों खण्ड विकास अधिकारियों को उनके संबंधित विकास खण्डों में पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचन नामावलियों के अद्यतन के लिए पुनरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि जि़ला यूजर द्वारा मतदान केंद्रों की मैपिंग 12 मई तक पूर्ण कर ली गई है तथा ब्लॉक यूजर द्वारा सेक्शन की मैपिंग 17 मई तक, इसके भाग-1 का सत्यापन और मतदाता भाग-11 के इलेक्टर्ज की मैपिंग 28 मई तक जबकि भाग-1 और भाग-11 का समाकलन 31 मई तक किया जाएगा।
उन्होंने इस संबंध में जि़ला सोलन के नियुक्त किए गए सभी पुनरीक्षण अधिकारियों से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचक नामावलियों के अद्यतन के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए है।