लूहरी : एसजेवीएन की लूहरी जलविद्युत परियोजना में गणतन्त्र दिवस समारोह परियोजना के बिथल स्थित कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख, सुनील चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

समारोह में परियोजना के अधिकारी / कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे। चौधरी ने गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए परियोजना की वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों पर प्रकाश डाला तथा परियोजना निर्माण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। अपने सम्बोधन में परियोजना प्रमुख ने कहा कि परियोजना को जल्द पूर्ण करने के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्थानीय जनता में ताल-मेल बिठायेगें। परियोजना की सफलता के लिए सभी कर्मचारियों एवं प्रभावित पंचायतों को एक टीम के रुप में पूरे मनोयोग से कार्य करना होगा।
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आंतर विभागीय तिरंगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की 07 टीमों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गायन से उपस्थित जनमानस को भावविभोर कर दिया।