Categories

रामपुर जलविद्युत केंद्र ने परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रामपुर : एसजेवीएनएल के रामपुर जलविद्युत केंद्र ने 16 मई को स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने रामपुर जलविद्युत केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिला कर किया। इस अवसर पर रामपुर केंद्र ने परियोजना प्रभावित पंचायतों के महिला मंडल कोयल के सदस्यों को मास्क, सैनीटाइजर और सैनिटरी नैपकिन प्रदान किए। ब्रौ पंचायत के रंदल गांव और जगातखाना पंचायत के जगातखाना गांव में कूड़ा कर्कट निपटान, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
इसी कड़ी में एसजेवीएन लिमिटेड के अपनी निगमित सामाजिक दायित्व नीति के तहत एसजेवीएन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा, निदेशक कार्मिक सह अध्यक्षा एसजेवीएन फाउंडेशन गीता कपूर के दिशा निर्देशों अनुसार प्रभावित पंचायतों के प्रतिनिधियों व जरूरतमंद लोगों को गीले व सूखे कचरे के लिए डस्टबिन और 50 व्हील चेयरों का आबंटन किया।
रामपुर जलविद्युत केंद्र हर वर्ष परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए वर्ष में दो बार स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन भी करता है इसी कड़ी में एसजेवीएन द्वारा सफाई अभियान को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में रामपुर जलविद्युत केंद्र परियोजना प्रमुख मनोज कुमार सहित रामपुर परियोजना के सभी विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों व परियोजना प्रभावित पंचायतों के प्रधानों, पंचायत पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस मौके पर रामपुर जलविद्युत केंद्र परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि निगम द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व नीति के तहत सामाजिक कल्याण व आर्थिक विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों के तह इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में और अधिक आयोजित किए जाएंगे।