शिमला : चुरट नाला-ढली टनल सड़क पर पैदल सफर करना जोखिम भरा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि चुरट नाला से ढली टनल तक इस सड़क के किनारे रेलिंग नही लगी है। इस संकरी सड़क से नीचे तीखी और गहरी खाईयां है। यह तीखी ढलानदार खाईया उस समय राहगीरों के लिए जानलेवा बन सकती है जब इस संकरी सड़क से गाड़ी गुजरती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लिंक रोड होने के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही अधिक है और कुछ लोग तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते है जिससे कभी भी राहगीरों का जानी नुक्सान हो सकता है।
उन्होंने कहा इसी सड़क से सेक्रेड हार्ट स्कूल के विद्यार्थी पैदल आते हैं और मार्च माह से स्कूल खुल जाएंगे। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क के किनारे रेलिंग लगाई जाए ताकि संभावित हादसे का रोका जा सके।