Categories

टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शामती में गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर जयंती पर कविता प्रतियोगिता आयोजित

॥> शिक्षा का उद्देश्य बच्चों का संपूर्ण विकास होना चाहिए : ललिता पवार

सोलन : टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शामती में आज गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर जयंती के अवसर पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में टैगोर स्कूल के कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठ तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित कविताओं का पाठन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा एक की उर्वशी प्रथम, कृतिका राणा, द्वितीय रोनक व लक्ष्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दो की गुंजन प्रथम व खुशी द्वितीय स्थान पर रही। कक्षा 3 के मोहित प्रथम, नक्ष द्वितीय, काव्यान तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 4 की सयुंकती नेगी व सोनाक्षी पुंडीर प्रथम, निवांशी द्वितीय व सौम्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कक्षा 5 के योगेंद्र पुंडीर प्रथम व अंशु द्वितीय स्थान पर रहे वहीं कक्षा 6 की रिया प्रथम, ओम प्रभा द्वितीय व हर्षित तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा सात की प्रिया भागनाल प्रथम ,गरिमा द्वितीय व सुरजन तृतीय स्थान पर रहे।
स्कूल की प्रधानाचार्य ललिता पवार ने गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों का संपूर्ण विकास होना चाहिए। इस अवसर पर टैगोर स्कूल की सभी अध्यापिका सारिका, रितु, भारती, हेमलता ,रीमा ,शीला, मौजूद थी व रेडियो हमारा 90.4 एफएम के अनिल भी मौजूद रहे।