पीएनबी आरसेटी धर्मशाला ने बांटे प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र

धर्मशाला : आरसेटी निदेशक महेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार की और अग्रसर करने के लिए गांव जमानाबाद में सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबन्धन का प्रशिक्षण शिविर 10 दिन के लिए शुरू करवाया गया था।
शिविर का समापन पंजाब नैशनल बैंक धर्मशाला के मंडल प्रमुख अमरेन्द्रा कुमार, मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक कुलदीप कुमार कौशल, सहायक नियंत्रक हिप्र डॉ. अम्बिका साहू द्वारा आरसेटी के स्टाफ तथा की उपस्थिति में किया गया। शर्मा ने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में गांव जमानाबाद से स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम में महिलाओं को जीरो बजट खेती, जेविक खेती, पालीहाउस, केंचुआा खाद, उन्नत किस्म के बीज आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जिससे की महिलाएं अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। इस दौरान उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह संस्थान 10 दिन का डेयरी फॉर्मिग एवं केंचुआ खाद, 30 दिन का प्लंबिग का कार्य, 30 दिन का सिलाई कढ़ाई, 10 दिन का मुर्गी पालन तथा 13 दिन का कृषि उद्यमी कोर्स करवाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां पीएनबी, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा, नजदीक राजकीय महाविद्यालय ओडोटोरियम, सिविल लाईन धर्मशाला में सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक महेन्द्र शर्मा से उनके दूरभाष नम्बर 94180-20861 या कार्यालय दूरभाष नम्बर 9459900660 पर सम्पर्क किया जा सकता है।