वर्ष 1884 से ये स्कीम दे रही मुनाफा

पोस्ट ऑफिस की डाक जीवन बीमा स्कीम में करें निवेश
 

सोलन : अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल सपरुन राम देव पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग 01 फरवरी, 2023 को  Postal Life Insurance  (डाक जीवन बीमा) के 140 वर्ष पूरे होने की जयंती मना रहा है।
उन्होंने कहा कि यह स्कीम वर्ष 1884 में डाक कर्मचारियों के लिए शुरू की गई थी जो अब सरकारी कर्मचारी तथा सभी  वर्ग  के डिग्री  होल्डर के लिए भी उपलब्ध हैं।
अधीक्षक ने कहा कि स्कीम के जरिए निवेशक न्यूनतम 20 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक की कवरेज समेत अन्य कई लाभ प्राप्त कर सकता है तथा साथ ही व्यक्ति आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत प्रदान की गई आयकर छूट का लाभ उठा सकता है।
राम देव पाठक ने कहा कि इस स्कीम में बीमित राशि और कवरेज के लिए देय प्रीमियम किसी अन्य के तहत देय प्रीमियम की तुलना में बहुत कम है तथा रिटर्न सबसे अधिक हैं। प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक और मासिक आधार पर किया जा सकता है।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस स्कीम का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *