मंडी : सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने बताया कि सकस्वाल, बटाहर, अरठी, बरयारा, धिउन तथा ढलवाणी में विद्युत कैश काउंटर बंद कर दिये गये हैं। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि निर्धारित तिथियों को उनके लिए निर्धारित किए गए कैश काउंटर पर विद्युत बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऑनलाईन माध्यम से भी विद्युत बिलों का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बरयारा के उपभोक्ता 22 अप्रैल को सदोह में बिजली बिलों का भुगतानल कर सकते हैं, वहीं सकस्वाल व बटाहर कैश काउंटर के तहत आने वाले विद्युत उपभोक्ता 25 अप्रैल को बग्गी अथवा फगला में, अरठी व सपलोह के उपभोक्ता 26 अप्रैल को सुराड़ी अथवा खलाणू में, धिउन के उपभोक्ता 28 अप्रैल को बीर में तथा ढलवाणी के उपभोक्ता कड़कोह अथवा सताहन में 29 अप्रैल को बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता विद्युत बोर्ड की ऑनलाईन एप, गूगल पे, फोन पे तथा पेटीएम के माध्यम से भी बिल जमा करवाए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्युत उपभोक्ता दूरभाष नम्बर 01905-281221 अथवा मोबाईल नम्बर 9882042234 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
बिजली बिलों का करें भुगतान
