हिवण में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट, ट्राफी के साथ 51 हजार रुपए पहला पुरस्कार

॥> पिंकू मैमोरियल कप 2023 एक मार्च से आरंभ

सुन्नी : बसंतपुर विकास खंड की रियोग पंचायत के हिवण (मटैण) में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह पिंकू मैमोरियल कप 2023 स्वर्गीय श्री पूर्ण चंद को समर्पित है जो जय देव कुरगण क्रिकेट क्लब हिवण के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है।

एक मार्च से शुरू हो रहे पंचायत स्तरीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51000 रुपए तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21000 रुपए बतौर इनाम दिए जाएंगे। इसी तरह टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क 3100 रुपए, मैन ऑफ द सीरिज को ट्रॉफी के साथ 2100 रुपए तथा बेस्ट अवार्ड में ट्रॉफी के साथ 1100 रुपए बतौर इनाम दिए जाएंगे।

जय देव कुरगण क्रिकेट क्लब हिवण के अध्यक्ष पंकज हरनोट ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अधिकतम 32 टीमें ही भाग लेंगी। इन टीमों को क्लब के नियमों के अनुसार खेलना अनिवार्य किया गया है। क्लब के नियमों में प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होंगे, प्रतियोगिता प्लास्टर की गेंद से खेली जाएगी, चोटिल होने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार है, अम्पायर का निर्णय अंतिम व मान्य होगा, प्रत्येक टीम को अपना बल्ला लाना अनिवार्य है, अपनी पहचान सुनिश्चित करवाने के लिए खिलाड़ी अपना वोटर/आधार कार्ड साथ लाएं और अभद्र व्यवहार करने वाली टीम को प्रतियोगिता से बाहर किया जाएगा। पंकज हरनोट ने बताया कि 28 फरवरी को लाइव ड्रॉज डाले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *