बालिकाओं में नई ऊर्जा के संचार के लिए मैराथन का आयोजन

शिमला : रानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती के उपलक्ष्य में ‘निर्मात्री न्यास’ ने आज शिमला में मैराथन का आयोजन किया। ‘मणिकर्णिका एक निरंतर दौड़’ विषय पर आधारित यह मैराथन सीटीओ से आरंभ होकर अंबेदकर चौक, तथा अंबेदकर चौक से वापस सीटीओ आकर समाप्त हुई। दौड़ में शिमला के पोर्टमोर स्कूल की करीब 150 छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मैराथन का शुभारंभ आरकेएमवी महाविद्यालय की सह-आचार्य मेजर डॉ. लक्ष्मी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम तरूणियों में नई ऊर्जा, साहस और देशभक्ति का भाव पैदा करते हैं।
उन्होंने इस आयोजन के लिए न्यास के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। न्यास की सचिव व कार्यक्रम की मुख्य वक्ता दीक्षा शर्मा ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और बेटियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणा स्त्रोत है और बालिकाओं को उनके साहस, शौर्य के गुण से प्रेरणा लेते हुए हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। दीक्षा शर्मा ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के गुणों को हर तरूणी तक पहुंचाना इस दौड़ का उद्देश्य है और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। दौड़ में विजेता रही छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर न्यास के पदाधिकारियों व सदस्यों के अतिरिक्त शिमला के अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *