अनूप केसरी के भाजपा में जाने से आम आदमी पार्टी को कोई नुक्सान नहीं : गौरव शर्मा

शिमला : आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए पूर्व अध्यक्ष और दो अन्य लोगों के खिलाफ आज शिमला में आप नेताओं ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि पूर्व अध्यक्ष के गतिविधियों और उनके आचरण को लेकर आप आज उन पर कार्रवाई कर उन्हें पार्टी से निकालने जा रही थी लेकिन बीजेपी ने ऐसे चरित्रहीन व्यक्ति को अपने साथ मिला लिया। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने शिमला में आयोजित एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में दी।
इस दौरान पार्टी प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा, एसएस जोगटा और मुनीश शर्मा ने कहा कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों की पार्टी के भीतर कोई जगह नहीं है। संयुक्त बयान में उन्होंने कहा कि पार्टी से निकालने से पहले ही अनूप केसरी ने भाजपा ज्वाइन कर ली क्योंकि उन्हें पता था कि आज वे पार्टी से निष्कासित होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष को नहीं बल्कि एक ऐसे व्यक्ति को अपनी पार्टी में शामिल किया है जिसका व्यवहार महिलाओं के प्रति सही नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भाजपा ही अपना सकती है जिसका वजूद धीरे धीरे खत्म ही रहा है।
उन्होंने कहा कि देशभर में अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है उसकी बौखलाहट में भाजपा अपने साथ हर किसी को अपना रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मंडी रैली के दौरान भी पार्टी ने उन्हें कोई तव्वजों नहीं दी क्योंकि पार्टी को सब मालूम हो गया था कि उनका व्यवहार किस तरह का है। उन्होंने कहा कि पार्टी उन पर आज कार्रवाई कर रही थी उससे पहले ही उन्होंने पार्टी छोड़ दी।
उधर, मुनीश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सभी कार्रवाई रात के अंधेरे में होती है। बीती रात को भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने आम आदमी पार्टी से दागी नेता को पार्टी ज्वाइन करवाई इससे साफ पता चलता है कि भाजपा में कितनी बौखलाहट है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मंडी रैली के बाद पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है उससे भाजपा बौखलाहट में है। उन्होंने कहा कि भाजपा यह बताए कि वह महिला के सम्मान में है या महिला के अपमान में है जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यक्ति के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि पार्टी में ईमानदार लोग आने को आतुर हैं और जिनका पार्टी में स्वागत है।
उधर, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एसएस जोगटा ने कहा कि पार्टी को जैसे ही केसरी के गलत कामों की जानकारी मिली पार्टी ने वैसे ही इस व्यक्ति के खिलाफ करने का निर्णय लिया जिसे आज पार्टी से निकाला जाना था उसने एक दिन पहले ही भाजपा का दामन थाम लिया ऐसे व्यक्ति की न तो पार्टी में कोई जगह है और न ही आप पार्टी कोई आवश्यकता है।
वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा की शिमला रैली को फ्लॉप शो करार दिया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के लिये भाजपा ने शिमला में एक रोड शो और जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया जो पूरी तरह से फ्लॉप रहा। इस रोड शो और जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा ने एमसी और डीसी ऑफिस के कर्मचारियों को बुलाया था जिससे साफ दिखाई दे रहा है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी के पास आज कार्यकर्ता भी नहीं जुट रहे हैं क्योंकि देश और प्रदेश में आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *