हर क्षेत्र में विकास की नई योजनाओं ने तय की लोगों की खुशहाली : महेन्द्र सिंह ठाकुर

॥> जल शक्ति मंत्री ने धर्मपुर क्षेत्र में किए 12.50 करोड़ की विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास

धर्मपुर : जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बुधवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के सलौण, गौरत, बरूड संगरैहलू, संधोल और झंगी में करीब 12.50 करोड़ योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने 51.07 लाख रुपये की लागत की संगरैहलू से भरूड सड़क का उद्घाटन, संधोल में 47.31 लाख रुपये की लागत से डाक्टरों के लिए बनने वाली आवासीय कालोनी का शिलान्यास, 88.66 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 5 किलोमीटर लम्बी सम्पर्क सड़क झंगी-भूर-चंदगला-भालू-भलूही का शिलान्यास, 2.8 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंगी के भवन का शिलान्यास, पर्वत धारा योजना के तहत 8.37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लसनी खड्ड और डूगा नाला, भूर में वर्षा जल संग्रहण का भूमिपूजन किया। मंत्री ने इन जगहों पर जन शिकायतें भी सुनीं और उनका मौके पर निपटारा किया।
सहारा फाऊंडेशन द्वारा स्व. देश राज शर्मा खेल परिसर में आयोजित महिला मंडल सम्मान समारोह में शिरकत की। इसमें 14 पंचायतों के 105 महिला मंडल शामिल रहे। इस मौके विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश में विकास की अविरल धारा बह रही है। महिला सशक्तिकरण पर बिशेष बल दिया जा रहा है तथा महिलाओं की भलाई के लिए प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई हैं। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि वे धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। सड़क, स्वास्थ्य, सिंचाई, पेयजल और बिजली समेत हर क्षेत्र में विकास की नई योजनाओं ने लोगों की खुशहाली तय हुई है । संधोल और धर्मपुर में 100-100 बिस्तरों के अस्पताल और टिहरा व मंडप में 50-50 बिस्तरों के अस्पताल बनाए गए हैं।संधोल ,धर्मपुर व टिहरा में मिनी सचिवालय बनाए जा रहे हैं। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि गरीबों-मजलूमों की हितैषी जय राम सरकार ने प्रदेश के गरीब परिवारों की बेटियों को विवाह पर खुशियों का शगुन देने की कल्याणकारी पहल करते हुए मुख्यमंत्री शगुन योजना शुरू की है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा अप्रैल 2021 में आरंभ की गई इस योजना में हर वर्ग के गरीब परिवारों को कवर किया गया है। इसमें सरकार बेटियों को विवाह पर शगुन के तौर पर 31 हजार रुपये दे रही है। मुख्यमंत्री शगुन योजना में प्रदेश में अब तक 2389 लाभार्थियों को 7.41 करोड़ रुपये आबंटित किए जा चुके हैं। मंत्री ने कहाकि गरीबों की रसोई को धुंआमुक्त कर माताओं-बहनों के स्वास्थ्य की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा में जय राम सरकार की मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना बेहद कारगर साबित हुई है।
मोदी सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को और विस्तार देने वाली मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में अब तक हिमाचल में 3 लाख 23 हजार परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। जिस पर 119.90 करोड़ रूपये खर्चे गए हैं। जल शक्ति मंत्री ने कार्यक्रम में देश भक्ति की प्रस्तुतियों के लिए पूनम सकलानी, गुड्डी देवी, प्रकृति ठाकुर को 15-15 हजार रुपये देकर तथा गरीब परित्यक्ता सुमनादेवी को उनकी बेटी के एमबीबीएस कालेज में प्रवेश पाने पर सम्मानित किया ।
इससे पहले जल शक्ति मंत्री ने संत रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर शीश नवाया। उन्होंने सभी से गुरु रविदास की शिक्षाओं को जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर, मंडलाधयक्ष पूर्ण चंद ठाकुर, महासचिव प्रताप सकलानी, पंचायत प्रधान कशमीर सिंह, विपिन कुमार, आशा देवी, सरला देवी ,आशा कुमारी, जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी, अनुसूचित जाति मंडलाधयक्ष जौंकी राम भाटिया ,कुमकुम खरवाल सहित पंचायती राज संस्थानो के पदाधिकारी, महिला मंडल पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, अधिकारी गण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।