शिमला : उपतहसील बलदेयां में नायब तहसीलदार सोहन लाल ने अपना कार्यभार संभाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम निशांत ठाकुर ने शिरकत की। इस मौके पर ग्राम पंचायत बलदेयां की प्रधान गीता देवी ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए जनता को उपतहसील बनने की बधाई दी। इस दौरान पूर्व मंत्री रूपदास कश्यप, विकास खंड अधिकारी मोहित रतन, ज्योति सेन, रूपा शर्मा, मंडल अध्यक्ष, जितेंद्र भोटका, अंजना शर्मा, प्रेम ठाकुर, पृथ्वी विक्रम सेन, केशव चौहान, उपमहापौर राकेश शर्मा और 6 पंचायतों के जनप्रतिनिधि, राजस्व विभाग के कर्मचारी और 6 पंचायतों की जनता भी उपस्थित रही।
उपतहसील बलदेयां में नायब तहसीलदार सोहन लाल ने संभाला अपना कार्यभार
