विधायक जियालाल कपूर ने प्राथमिक पाठशाला टाटरी का किया विधिवत शुभारम्भ

चंबा : विधायक जियालाल कपूर ने ग्राम पंचायत सुनारा के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला टाटरी का विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जियालाल कपूर ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की।
उन्होंने विशेषकर पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों से विभिन्न सरकारी योजनाओं से जनसाधारण को जोडऩे का भी आग्रह किया। उन्होंने इस दौरान लोगों की जन समस्याओं को भी सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। टाटरी गाँव के प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रधान अंजू बाला ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता भी ग्रहण की।
इसके पश्चात विधायक लाल कपूर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुनारा में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल में रिक्त चल रहे कुछ पदों को प्राथमिकता के साथ भरने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने विशेषकर मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से छूटे हुए पात्र लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाकर महिलाओं को धुए से निजात दिलाई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश और जिला में सैचुरेशन भी हासिल कर ली गई है। इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।