धर्मशाला : आज़ादी के अमृत महोत्सव व मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत आज धर्मशाला स्मार्ट सिटी के प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यतः 22 अक्तूबर 2022 को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सशक्त लोकतंत्र और अपने देश के लिये मतदान करना है। उन्होंने कहा कि मताधिकार हम सभी का कर्तव्य हैं। उन्होंने कहा कि बहुधा हम अपने अधिकारों की बात करते हैं लेकिन कर्तव्यों को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि सशक्त सरकार के लिये मतदान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कम मतदान प्रतिशत अच्छे समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने लोगों से 12 नवंबर को घर से निकल कर मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है जो प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए है।
फिट इंडिया मिशन ने फिटनेस को बढ़ावा देने और लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के अपने प्रयास में लोगों को फिटनेस गतिविधियों में शामिल करने के लिए फिटनेस अभियानों में बदलाव किया है। फिट इंडिया फ्रीडम रन की कल्पना 2020 में की गई थी, जब पूरे देश ने एक नई सामान्य जीवन शैली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना शुरू कर दिया था, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का पालन करते हुए भी फिटनेस की अनिवार्य आवश्यकता को सक्रिय रखा जा सके। इस अभियान का उद्देश्य फिटनेस को प्रोत्साहित करना और हम सभी को मोटापे, आलस्य, तनाव, चिंता आदि रोगों से मुक्ति दिलाने में मदद करना है। अब तक अभियान के दो संस्करण क्रमशः 2020 और 2021 में आयोजित किए गए हैं और इस अभियान को विभिन्न हितधारकों से जबरदस्त समर्थन मिला है। जैसे कि सरकार, निजी संगठन और सभी क्षेत्रों के व्यक्ति और जनसांख्यिकी इसे वास्तव में लोगों का अभियान बनाते हैं। इस साल, फिट इंडिया मिशन ने तीसरे संस्करण यानी फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन करने का फैसला किया है, जिसमे
धर्मशाला स्मार्ट सिटी एक मैराथन का आयोजन कर रही है जो धर्मशाला स्मार्ट सिटी खेल परिसर, धर्मशाला से शुरू करेगी।
इस मैराथन के अंतर्गत प्रतिभागियों को लगभग 21 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी और विजेता को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिसमे प्रथम पुरस्कार रुपये 10 हजार द्वितीय पुरस्कार, रुपये
5 हजार द्वितीय और तृतीय पुरस्कार रुपये 3 हजार प्रतिभागियों को मिलेंगे। 5 प्रतिभागियों को रुपये एक हजार के सांत्वना पुरस्कार के रूप में मिलेंगे, एवं सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण पत्र मिलेगा।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मैराथन होगी आयोजित : प्रदीप ठाकुर
