हिमाचल में आप पार्टी को सत्ता में लाने का मंडी से होगा आगाज : गौरव शर्मा

॥> 6 अप्रैल को मंडी आएंगे अरविन्द केजरीवाल व भगवंत मान
॥> नगर निगम चुनाव में उतरेंगे आप पार्टी के प्रत्याशी

शिमला : हिमाचल में इस वर्ष होने वाले विधानसभा के चुनावों में आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने की मुहिम छिड़ चुकी है। पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी आप पार्टी की सरकार लाने के मकसद से अरविन्द केजरीवाल भगवंत मान के साथ 6 अप्रैल को मंडी आएंगे। यह जानकारी यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में आप पार्टी के राज्य प्रवक्ता गौरव शर्मा ने दी। उन्होंने कहा 6 अप्रैल को मंडी में रोड शो आयोजित किया जाएगा जिसमें अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान हिमाचल की जनता से आप पार्टी को सत्ता में लाने का आह्वान करेंगे।
गौरव शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में शिमला के कृष्णानगर, लक्कड़ बाजार, लालपानी व बद्दी से करीब 50 लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा इस दौरान जि़ला कांग्रेस के सचिव रवि दत्त व अंशुमन के साथ राजू नहर समाजसेवी, रितिक, दीप्ति, राखी, मयंक, निखिल गिल, तालिब, कुणाल, नितिन वर्मा, अक्षय व अरुण शर्मा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
राज्य प्रवक्ता ने बताया कि इन लोगों के आप पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिली है। बद्दी क्षेत्र से भी लगभग 20 लोगों ने पार्टी का दामन थामा है उनमें समाजसेवी राजेश लामभा, दविंदर सिंह, पवन कुमार, सुनील, बलजीत सिंह, तरुण प्रीत, धर्मपाल, नीरज लामभा व इनके साथी शामिल हुए हैं। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में उपाध्यक्ष भंडारी, सुभाष चंद्र सहित अभय डोगरा उपस्थित रहे।
गौरव शर्मा ने कहा कि जल्द ही शिमला नगर निगम के 41 वार्डों में प्रत्याशी का चयन कर दिया जाएगा ताकि वार्ड में आम आदमी पार्टी की योजनाओं को आम जन तक पहुंचा सके कर जीत सुनिश्चित कर सके। आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 10 दवाइयों के सैम्पल फेल होने पर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जल्द इन यूनिट को बंद करने की मांग की है।
गौरव शर्मा ने कहा कि सरकार की नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि वे फार्मा उद्योगों पर कड़ी नजर रखें और दोषी अफसरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई को अंजाम दे। लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना सरकार को आगामी चुनावों में बहुत महंगा पडऩे वाला है व जनता इस सरकार को सत्ता से बाहर करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *