लूहरी जल विद्युत परियोजना ने कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं को धौलाना भेजा

बिथल : एसजेवीएन फाउंडेशन की सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1 ने 26 सितम्बर को सेफटी आफिसर, अकांउट आफिसर, जनरल वर्क सुपरवाइजर इत्यादि ट्रेड में 90 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 10 प्रशिक्षुओं को सीआइडीसी, धौलाना, उतर प्रदेश भेजा। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी ने प्रशिक्षुओं से वार्तालाप किया व प्रशिक्षण संबंधी मार्गदर्शन किया। इसके उपरांत परियोजना प्रमुख ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उक्त प्रशिक्षण कन्स्ट्रक्शन इंडस्ट्री डवेल्पमेंट काउंसिल द्वारा एसजेवीएन फाउंडेशन के सौजन्य से करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लूहरी परियोजना द्वारा जेसीबी/क्रेन आपरेटर, इलैक्ट्रिशन ट्रेड में भी प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। लूहरी जलविद्युत परियोजना के द्वारा समय-समय पर कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण करवाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *