कश्मीर फाइल्स को यू ट्यूब पर डाल देना चाहिए ताकि सभी देख सके कहना कत्तई गलत नहीं : गौरव शर्मा

शिमला : सोलन में भाजपा युवा मोर्चा के नेता व सांसद द्वारा दिए एक ब्यान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर उठाए सवाल की आप पार्टी कड़ी भत्र्सना करती है। आप पार्टी राज्य प्रवक्ता गौरव शर्मा ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भाजयुमो नेता व सांसद ने अपने ब्यान से समाज में धर्म के नाम पर जहर घोलने का काम किया है।
गौरव शर्मा ने कहा भाजयुमो नेता अपने केंद्रीय नेताओं की संकीर्ण मानसिकता से प्रभावित लगते है जो समाज को धर्म के नाम पर बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल का यह कहना कि कश्मीर फाइल्स को यू ट्यूब पर डाल देना चाहिए ताकि सब निशुल्क देख सके कत्तई गलत नहीं है। लेकिन भाजपा पर इस ओच्छी राजनीति करने पर उतारू हो गई है।
राज्य प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस पिछले 70 सालों से धर्म के नाम पर देश को बांटती आई है भाजपा भी ठीक उसी के एजेंडे पर चल पड़ी है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी पूरी तरह से कश्मीरी पंडितों के साथ है और पार्टी ने कश्मीरी पंडितों की यथासंभव सहायता की है।
गौरव शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग पढ़े लिखे व जागरूक है उन्हें ऐसे ब्यानों की समझ है कि किस तरह भाजपा देश को बांटने में लगी है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता देख भाजपा बौखला उठी है और इस तरह की ब्यानबाजी कर रही है। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त सह प्रभारी सरदार कुलवंत सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *