विकास के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सांझे प्रयास अत्यंत कारगर : सुरेश भारद्वाज

शिमला : विकास के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सांझे प्रयास अत्यंत कारगर साबित होते हैं। यह विचार शहरी, विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भराड़ी कैलस्टन में सांसद निधि एवं नगर निगम वित्तपोषित नवनिर्मित सामुदायिक भवन के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारों का यह नैतिक कर्तव्य है कि वे जनता की भलाई, कल्याण और उन्नति प्रगति के लिए सतत् प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्मित होने से इस क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए इसकी उपयोगिता बढ़ेगी।
उन्होंने सांसद आनंद शर्मा को इस भवन के निर्माण के लिए सांसद निधि से धन उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जहां 54 लाख 25 हजार रुपये की राशि सांसद निधि से इस भवन के निर्माण के लिए आनंद शर्मा के माध्यम से प्राप्त हुई है वहीं कार्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार की ओर से नगर निगम शिमला द्वारा 48 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर बोलते हुए सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि यह इस क्षेत्र की लम्बे समय की मांग थी, जिसकी पूर्ति के लिए सांझा सहयोग प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में हिमाचल के लिए वे सदैव प्रयासरत रहे हैं। उन्होंने उद्घाटन अवसर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस भवन के निर्माण के लिए किए गए सभी के प्रयासों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया।
भराड़ी वार्ड की पार्षद तनुजा चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए भवन के निर्माण के लिए नगर निगम शिमला तथा सांसद निधि से प्राप्त वित्त सहायता के लिए सरकार व सांसद का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जुब्बल कोटखाई क्षेत्र के विधायक रोहित ठाकुर, कुसुम्पटी क्षेत्र के विधायक अनिरूद्ध सिंह, पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल, महापौर शिमला नगर निगम सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेन्द्र चैहान, नगर निगम शिमला के पार्षदगण, आयुक्त नगर निगम आशीष कोहली, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश कपूर, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी मंजीत शर्मा उपस्थित थे।