Categories

जलशक्ति मंत्री ने किया उप तहसील बगशाड़ का शुभारंभ

करसोग : जलशक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सोमवार को करसोग विधान सभा क्षेत्र के तहत बगशाड़ में उप तहसील का विधिवत शुभारंभ किया। यहां उप तहसील खुलने से आसपास की 15 पंचायतों की लगभग 25 हजार की आबादी को लाभ होगा। लाभान्वित पंचायतों में चुराग, कान्डा, वलिण्डी, मनोला नराश, मैहरन, काण्डी, सपनोट, खील, सावीधार, विन्दला, थाली, शाकरा, कांडा, बगशाड़, शलांग, शोरशान, ततापानी और साहज शामिल हैं। मंत्री ने यहां पर 12 लाख से निर्मित पटवार भवन का भी उद्घाटन किया।

मंत्री ने काहणो में पटवार भवन के लिए 12 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने जलजीवन मिशन के तहत इस क्षेत्र में 4.80 करोड़ रुपये की लागत से बफर स्टोरेज बनाने तथा बागबानी का कलेक्शन सैंटर खोलने की घोषणा भी की । मंत्री ने इस अवसर पर सोलर लाईटस भी लोगों को वितरित कीं।

सर्वांगीण विकास पर जोर
इस मौके बगशाड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रभावी नेतृत्व में देश और जय राम ठाकुर की अगुवाई में हिमाचल का सर्वांगीण और एक समान विकास सुनिश्चित हुआ है । यह सुनिश्चित किया गया है कि बिना किसी भेदभाव के सभी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिलें।

सवा दो सालों में रिकॉर्ड 8.51 लाख नल कनेक्शन
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल से जन जीवन को उज्ज्वल बनाने के संकल्प को पूरा करने में प्रदेश की जय राम सरकार शानदार काम कर रही है। हिमाचल में पिछले सवा दो सालों में रिकॉर्ड 8.51 लाख घरेलू कार्यशील नल कनेक्शन लगाए गए हैं। इससे राज्य के लगभग 90 प्रतिशत घरों को स्वच्छ पेयजल सुविधा मिली है। शेष बचे करीब 1.19 लाख घरों में भी इस साल के अंत तक कनेक्शन लगाने का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 1948 से 2019 तक जहां प्रदेश में 7.63 घरेलू नल कनेक्शन लगे थे, वहीं बीते सवा दो सालों की अल्प अवधि में रिकॉर्ड 8.51 लाख घरेलू नल कनेक्शन लगाए गए हैं।

हर घर, हर गांव में खुशहाली लाने के प्रयास
उन्होंने कहा कि राम सरकार की तमाम योजनाएं व्यापक जनकल्याण को समर्पित हैं। पिछले सवा चार वर्षों में सरकार ने सभी वर्गों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए लगातार काम किया है। सरकार हर घर, हर गांव में खुशहाली लाने को काम कर रही है।

करसोग में लिखी विकास की नई इबारत : हीरा लाल
विधायक हीरा लाल ने करसोग के विकास को अनेक सौगातें देने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार जताया। । उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्षों के दौरान करसोग में विकास की एक नई इबारत लिखी गई है । हर व्यक्ति के जीवन में गुणात्मक सुधार के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती और सड़क और पानी की सुविधा की बेहतरी के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं क्षेत्र में चल रही हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक जोगिंदर पाल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष कुंदन लाल ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन भास्करानन्द, जिला परिषद सदस्य राज कुमार सीमा ठाकुर व चेतन गुलेरिया, महामंत्री सोहन शर्मा, परधान बगशाड कृष्णा देवी,जिला उपाध्यक्ष कमल ठाकुर ,तहसीलदार राजिंदर ठाकुर, पार्टी पदाधिकारी एवं सदस्य,पंचायती राज संस्थान के पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।