धर्मशाला : लोकसभा सांसद किशन कपूर ने आज सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस, स्वास्थ्य तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जि़ला में सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए ताकि प्रतिदिन जिला में होने वाली दुर्घटनाओं को और कम किया जा सके। उन्होने बताया कि चालू वर्ष में अब तक 73 लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं में अपनी बहुमूल्य जिन्दगी गंवाई है जोकि गंभीर चिंता का विषय है।
उन्होंने बताया कि जि़ला में ब्लैक स्पोट को चिन्हित किया जा रहा है जिसके लिए 9 करोड़ रूपये से अधिक की राशि उन स्थलों के सुधार पर व्यय की जाएगी। उन्होंने संबन्धित विभागों से युवा पीढ़ी को सड़क सुरक्षा तथा नशे की बुराईयों के बारे में जागरूक करने हेतु विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन जरूरी : किशन कपूर
