जूनियर फाइबर एसोसिएट / इंजीनियर पदों के लिए 23 मई को बी.सी.एस शिमला में होगा इंटरव्यू

शिमला : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा मैसर्ज रिलायंस जियो शिमला हिमाचल प्रदेश में जूनियर फाइबर एसोसिएट, जूनियर फाइबर इंजीनियर पदों को भरने 23 मई, 2022 को एक कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन रिलायंस जिओ सेंटर नियर बैंक बड़ौदा, राठौर बिल्डिंग, बी.सी.एस शिमला में करने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, बारहवीं, ग्रेजुएट तथा आयु वर्ग 25 से 28 वर्ष होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों (आधार कार्ड, पैन कार्ड व जन्म तिथि होना अनिवार्य है)े एवं पासपोर्ट साइज फोटो, रिज्यूम सहित आयोजन स्थल रिलायंस जिओ सेंटर नियर बैंक ऑफ बड़ौदा, राठौर बिल्डिंग बीसीएस शिमला में 23 मई, 2022 को प्रात: 10.30 बजे से 5 बजे तक पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 88249-10652 तथा 93172-78196 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *