पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

धर्मशाला : पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय धर्मशाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंडल प्रमुख अमरिन्दर कुमार ने मंडल कार्यालय धर्मशाला में तैनात सभी महिला स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया।
इसके उपरांत पंजाब नैशनल बैंक द्वारा महिला आईटीआई धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल प्रमख अमरिन्दर कुमार ने अपने सम्बोधन में सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपना अहम योगदान दे रही हैं तथा अपनी प्रतिभा के बलबूते महिलाओं ने प्रत्येक क्षेत्र में नाम कमाया है।
उन्होंने बताया कि पीएनबी द्वारा भी महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारम्भ की गई हैं तथा उन्होंने सभी से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने तथा डिजिटल तथा कैशलेस बैकिंग अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा इसके साथ ही पीएनबी के डिजिटल उत्पादों तथा महिलाओं के लिए आरम्भ की गई विभिन्न योजनाओं पीएनबी पॉवर राइड, वूमेन पॉवर सेविंग्स खाता, कल्याणी कार्ड तथा स्टैंडअप व मुद्रा योजना के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में सीएसआर गतिविधि के तहत मंडल प्रमुख द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतू महिला आईटीआई धर्मशाला को वॉटर कूलर भेंट किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक वीरेन्द्र शर्मा, विपणन विभाग से आदित्य कपिल व हरविन्द्र सम्बयाल सहित महिला आईटीआई के प्राचार्य मनीष कुमार राणा एवं गु्रप इंस्पेक्टर राजीव ठाकुर सहित बड़ी संख्या में आईटीआई की छात्राएं तथा महिलाएं उपस्थित थीं।