Categories

मुख्य आवास बदलने की सूचना को प्रसारित करने के दिए निर्देश

शिमला : जिला पंचायत अधिकारी शिमला ने आज यहां बताया कि ग्राम पंचायत घडोत कडैहरी पधेची विकास खण्ड मशोबरा का मुख्यावास बदलकर भराण्डी पधेची करने तथा ग्राम पंचायत भाज विकास खण्ड ठियोग का मुख्यावास बदलकर भाज कराने के संबंध में संबंधित ग्राम सभा सदस्यों को कोई आपत्ति/सुझाव प्रेषित होते हैं तो निदेशालय पंचायती राज द्वारा जारी अधिसूचना के प्रकाशन को दिनांक से 30 दिनों की अवधि के भीतर इस कार्यालय को भेजने की कृपा करें। उन्होंने संबंधित पंचायत सचिव का निर्देश दिए कि अधिसूचना की प्रति को संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पट्टों तथा सहज दृश्य स्थानों पर ग्राम सभा की जानकारी तथा व्यापक प्रसार के लिए चस्पान करने के निर्देश दिए।
वहीं दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि जिला शिमला में पंचायती राज अधिनियम 1994 के तहत उपमण्डलाधिकारी डोडरा क्वार को अपने क्षेत्र की सभी पंचायतों के लिए मतदाता सूचियों में अद्यतन/संशोधन करने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला शिमला के सभी खण्ड विकास अधिकारी को भी अपने-अपने क्षेत्र की सभी पंचायतों के लिए अद्यतन/संशोधन के लिए अधिकृत किया गया है।