इफको नैनो यूरिया किसानों बागवानों के उत्पाद बढ़ाने के लिए अत्यंत लाभकारी : सुधीर मान

शिमला : इफको नैनो यूरिया किसानों व बागवानों के उत्पाद को बढ़ाने के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है। यह जानकारी इंडियन फार्मरस फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटिड (इफको) के राज्य विपणन प्रबंधक सुधीर मान ने दी।
उन्होंने बताया कि इफको नैनो यूरिया को अन्य खादों के साथ अटैच नहीं किया जा रहा है एवं न ही इसका समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य यूरिया के साथ नैनो यूरिया क्रय करना आवश्यक नहीं है। उन्होंने बताया कि इफको द्वारा स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया नैनो यूरिया कृषि उत्पाद बढ़ाने तथा भूमि की उर्वरता को बनाए रखने के लिए अत्यंत उपयोगी है।
उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया के उपयोग से किसानों का फल उत्पादन बढऩे के साथ-साथ वायु, जल एवं भूमि प्रदूषण पर भी रोक लगेगी। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया की एक बोतल अन्य एक थैली यूरिया के बराबर क्षमता रखती है। हिमाचल जैसे पवर्तीय प्रदेश के लिए यह अत्याधिक उपयोगी है।