शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में विधानसभा चुनावों में जीत के बाद कांग्रेस हाईकमान ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी, जिस टीम ने लगातार नवनिर्वाचित विधायकों व कांगे्रस के बड़े नेताओं सुखविन्द्र सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विगत सरकार में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व विक्रमादित्य से चर्चाएं व मंथन किया। पर्यवेक्षकों की टीम ने सभी पक्षों के हितों को व राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए सब में तालमेल बैठाने का काम किया और आज शाम चार बजे सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक विधानसभा लॉन्ज में रखी है। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि इस बैठक में नेता का चयन हो जाएगा और हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी। सूत्रों की माने तो हिमाचल को उपमुख्यमंत्री भी मिल सकता है।
आज शाम पांच बजे तक मिल जाएगा हिमाचल को नया मुख्यमंत्री
